एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस कैसे चेक करें 2024
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Myloanjankari.com में। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस कैसे चेक करें, और एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस को चेक करने का कोई अन्य तरीका या जानकारी आदि के बारे में हम इस आर्टिकल में जाने वाले हैं तो दोस्तों आइए हम बिना देर किए जानते हैं-
एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस कैसे चेक करें ?
एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस कैसे चेक करें-दोस्तों पहले टोल गेट पर हम कैस देते थे लेकिन अब नए नियमों के अनुसार सभी प्रकार के गाड़ियों में फास्टैग का होना अनिवार्य है। वर्तमान समय में अलग-अलग बैंक फास्टैग सर्विस प्रदान कर रही है जैसे कि एक्सिस बैंक,आईसीआईसीआई बैंक,एचडीएफसी बैंक,बैंक ऑफ़ बड़ौदा आदि अगर आपकी गाड़ी में एक्सिस बैंक का फास्टैग लगा हुआ है तब आप बस 2 मिनट के अंदर में ही फास्टैग बैलेंस को आसानी से चेक कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस को चेक करने का कई प्रकार के तरीके हैं लेकिन हम आपको यहां पर जो तरीका बता रहे हैं वह काफी सरल और बिल्कुल ही आसान है। आप एक बार अपने वही कल को जुड़ने के बाद कहीं भी और कभी भी फास्ट टैग के बैलेंस पता कर सकते हैं इसके साथ ही साथ बैलेंस कम होने पर तुरंत आप रिचार्ज भी कर सकेंगे। तो दोस्तों चलिए हम आपको स्टेप से बताते हैं कि एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस कैसे चेक करें?
एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस कैसे चेक करें?
चरण 1 फोन पे ऐप को ओपन करें
एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से या एप स्टोर से फोन पर ऐप को डाउनलोड करना होगा। फिर उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें। अब फोन पर ऐप का होम पेज खुल जाएगा तब आप रिचार्ज या पे बिल्स वाले सेक्शन में जाकर See All के बटन को क्लिक कर दें।
चरण 2 Fastag recharge को सिलेक्ट करें
अब आप रिचार्ज वाले सेक्शन में आपको अलग-अलग प्रकार के रिचार्ज का विकल्प नजर आ रहे होंगे हमें अपने Fastag का बैलेंस चेक करना है इसलिए यहां फास्ट टैग रिचार्ज के विकल्प को सिलेक्ट करना होगा।
चरण 3 Add New Vehicle को चुने
अब आपके स्क्रीन पर आपको अपने वहि व्हीकल को जोड़ने का विकल्प नजर आ रहा होगा। इसके लिए सबसे नीचे Add New Vehicle के विकल्प को सिलेक्ट कीजिए।
चरण 4 Axis Bank Fastag को क्लिक करे
व्हीकल को जोड़ने के लिए अलग-अलग बैंकों का ऑप्शन नजर आ रहा होगा हमारे पास एक्सिस बैंक का फास्टैग है इसलिए यहां एक्सिस बैंक फास्टैग वाले विकल्प को ही सेलेक्ट करें।
चरण 5 व्हीकल नंबर को एंटर करें
अब आपके गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर को ऐंटर करना होगा। जैसे कि -DL3SCU1234 आदि यहां बॉक्स में आपके व्हीकल का जो भी नंबर होगा उसे एंटर कर दीजिए और कन्फर्म के बटन पर क्लिक कर दें।
चरण 6 एक्सिस फास्टैग बैलेंस को चेक करें
दोस्तों जैसे ही आपका व्हीकल नंबर वेरीफाई हो जाएगा,व्हीकल और बिल के डिटेल्स आपके स्क्रीन में दिखाई देगा। यहा ग्राहक यानी कि जिसके नाम से गाड़ी है उसका नाम और फास्टैग बैलेंस दिखाई देगा।इस तरह बहुत ही आसानी से आप एक्सिस बैंक फास्टैग का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक करने का अन्य कोई तरीका/जानकारी
Missed Call के द्वारा
आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 7287999990 पर Missed Call देकर के आप अपने एक्सिस बैंक फास्टैग का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
My Fastag App के द्वारा
आप इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी ने माई फास्टैग एप लॉन्च किया है या उपलब्ध कराया है जिसके द्वारा आप अपने फास्टैग का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं।
Axis Bank Fastag Website के द्वारा
एक्सिस बैंक फास्टैग की ऑफिशियल वेबसाइट में लॉगिन करके भी अपना फास्टैग बैलेंस को आसानी से आप चेक कर सकते हैं।
निष्कर्ष
एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस को चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल में फोन पर ऐप को पहले डाउनलोड करें और उसके बाद फोन पे ऐप को ओपन कीजिए। फिर रिचार्ज एंड पे बिल विकल्प में जाकर फास्टैग रिचार्ज के विकल्प को सिलेक्ट कीजिए। अब एड न्यू विकल्प के विकल्प को चेक करके एक्सिस बैंक फास्टैग को सिर्फ करें अब अपने गाड़ी का नंबर इंटर करके कंफर्म कीजिए जैसे ही गाड़ी का नंबर कंफर्म होगा स्क्रीन पर एक्सिस बैंक फास्टैग का बैलेंस आप देख सकते हैं।
एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस कैसे चेक करें, दोस्तों इसकी पूरी जानकारी आपको चरण by चरण मैंने बहुत सरल तरीके से आपको यहां बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने एक्सिस बैंक के फास्टैग के बैलेंस को आसानी से चेक कर सकता है। अगर आपको फास्ट टाइप बैलेंस को चेक करने में किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं आए या फास्टट्रैक से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यह सभी लोगों के काम के लिए चीज है। इसलिए दोस्तों आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़ें-एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से फायदा क्या है?
आर्यावर्त बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे